Monday, 1 November 2021

जय श्री राम🙏🚩दीप महोत्सव कार्यक्रम 3 नवंबर 2021 बुधवार समय शाम 4 बजे हर वर्ष की भांति दीप महोत्सव के पांचवे वर्ष पर माँ भगवती बालसुंदरी देवी जी चैती मन्दिर, काशीपुर के मुख्य पांडा Vikas Agnihotri जी के आशीर्वाद और मेरे सहयोगीयो द्वारा चैती मेला के प्रागण में दीप महोत्सव का कार्यक्रम किया जाता हैं ।जहाँ पर सभी सहयोगी कार्यकर्ताओं द्वारा हजारो दीप जलाकर सत्य सनातन धर्म के प्रति सम्मान और पृथ्वी के संतुलन को बनाये रखने के लिये एक छोटा सा प्रयास किया जाता हैं ।धर्म के प्रति फैले अंधविश्वास और भारतीय संस्कृति सभ्यता को बचाने का संकल्प कर यह कार्यक्रम किया जाता हैं ।सत्य सनातन धर्म के लिये आप सभी धर्म प्रेमियों से अनुरोध हैं कि आप सभी यहाँ आकर अपना सहयोग करें । आप सभी सादर आमंत्रित हैं।भारतीय संस्कृति सभ्यता में आस्था बनी रहे ।इसलिए आप दीप_महोत्सव में आकर अपने नाम का एक दीप अवश्य जलाए।🙏#jkdubeybjp #jitendradubey #kashipur #Uttarakhand

No comments:

Post a Comment