Wednesday, 3 November 2021

जय श्री राम🙏🚩**दीप महोत्सव कार्यक्रम**दिनांक : 3 नवंबर 2021हिरण्यवर्णां हरिणीं सुवर्णरजतस्रजाम्।चन्द्रां हिरण्मयीं लक्ष्मीं जातवेदो म आवह।।दीप महोत्सव कार्यक्रम 3 नवंबर 2021 दिन बुधवार समय शाम कोहर वर्ष की भांति दीप महोत्सव इस वर्ष भी माँ भगवती बालसुंदरी देवी जी बाबा मोटेश्वर नाथ*चैती मन्दिर, काशीपुर* में मनाया गया मंदिर के मुख्य पांडा श्री विकाश अग्निहोत्री (गुरु ) जी का आशीर्वाद सभी क्षेत्र वासियों को प्राप्त हुआ,सभी बन्धु एवं मित्रो ने मिल जुलकर दीप महोत्सव में 5001 दिप प्रज्ज्वलित किया। सत्य सनातन संस्कृति को अग्रसित करते हुए काशीपुर क्षेत्र एवं विश्व की मंगलमय कामना के साथ धर्म और पृथ्वी के संतुलन को बनाये रखने के लिये एक छोटा सा प्रयास किया गया।सभी लोगों ने धर्म के प्रति फैले अंधविश्वास और भारतीय संस्कृति सभ्यता को बचाने का संकल्प लिया।प्राचीन मंदिर श्री भीमशंकर मोटेश्वर महादेव एवं माँ बालसुन्दरी जी के दर्शन प्राप्त करने का अवसर हमारे जीवन को धन्य बना देता हैं।कार्यक्रम में आये हुए सभी भाई बन्धुओं एवं माता और बहनों का ह्रदय से धन्यवाद।आप सभी को दीपावली की शुभकामनाएं।#Deepotsav2021 #Diwali2021#Deepotsav #Diwali #दीपोत्सव #jkdubeybjp #jitendradubey #kashipur #uttarakhand

No comments:

Post a Comment