Monday, 25 March 2019

मित्रो 14 अप्रैल को हमारा नया वर्ष है ये जानकारी हमें पूरे देश में घर घर पहुचानी है ज्यादा लोग ये जानते नहीं है और अंग्रेजी नव वर्ष को धूम धाम से मनाते है . इस नव वर्ष पर हमें क्या करना चाहिए नीचे देखे . 1 . इस दिन सुबह जल्दी जागे . 2 . जल्दी स्नान कर नए वस्त्र पहने . 3 . घर के मुख्य द्वार को फूलो से सजाये . 4 . मंदिर , गोशाला जाकर दर्शन और दान करे . 5 . अपने मित्रो ,परिवार , रिश्तेदारो के साथ मिलकर जस्न मनाये साथ भोजन करे . 6 . गरीबो को भोजन दे . 7 . अपने मोहल्ले और शहर को द्वारो और बेनरो से सजाये . 8 . जगह जगह पर शरबत निम्बू पानी के स्टाल लगाये . 9 . सांस्कृतिक प्रोग्राम करे . 10 . अपनी नयी पीढ़ी को अपने नूतन वर्ष के बारे में बताये . इसको पूरे देश में ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुचाये धन्यवाद।


No comments:

Post a Comment