Friday, 15 February 2019

शहीदों को नमन🙏🙏

सुख भरपूर गया , मांग का सिंदूर गया ,
नन्हे नौनिहालों की लंगोटिया चली गयी ..
बाप की दवाई गयी , भाई की पढ़ाई गयी ,
छोटी छोटी बेटियों की चोटियाँ चली गयी ..
ऐसा विस्फोट हुआ , जिस्म का पता ही नही ,
पुरे जिस्म की ही ,बोटियाँ चली गयी ..
हम सब के लिये तो बस सैनिक शहीद हुआ है साहब,
किन्तु उसके घर की तो ..
रोटियाँ चली गयी ...
जिस घर का चिराग (बेटा बाप भाई वह पति) शहीद हुआ है
मां देख तिरंगा मेरे तन पर, कितना सुंदर खिलता है.ऐसा कफ़न मेरी मां बस, किस्मतवालो को मिलता है.देकर समर्पण मातृभूमि को, गर्व से मैं इठलाता हूँ.मैं तेरा बेटा बनकर आया, इस दुनिया मे मां लेकिन.भारत मां का बेटा बनकर, इस दुनिया से जाता हूँ।
देश के शहीद अमूल्य रत्नों को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित ।।
🙏🏻🙏🏻🌸 💐 💐 🙏🏻🙏🏻
शहीदों को नमन🙏🙏 #CRPFJawans #PhulwamaTerrorAttack#PulwanaAttack #RIPBraveHearts #jkdubeybjp Narendra Modi

No comments:

Post a Comment